थार वैभव है नीबू की नई किस्म

लेखक

  • डी एस मिश्रा केन्द्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र (भाकृअनुप-के.शु. बा. सं.), वेजलपुर, पंचमहल (गोध्रा), गुजरात
  • संजय सिंह केन्द्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र (भाकृअनुप-के.शु. बा. सं.), वेजलपुर, पंचमहल (गोध्रा), गुजरात
  • विकास यादव केन्द्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र (भाकृअनुप-के.शु. बा. सं.), वेजलपुर, पंचमहल (गोध्रा), गुजरात
  • बी डी शर्मा केन्द्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र (भाकृअनुप-के.शु. बा. सं.), वेजलपुर, पंचमहल (गोध्रा), गुजरात

सार

नीबूवर्गीय फलों में कागजी नीबू अपनी उपयोगिता और औषधीय गुणों के कारण सबसे अधिक लोकप्रिय फल है। इसके औषधीय गुणों एवं घरेलू बाजार में मांग को ध्यान में
रखते हुए 34 जननद्रव्यों को केंद्र के फील्ड जीन बैंक में स्थापित कर उसका मूल्यांकन किया गया। इसमें चयन पद्धति से थार वैभव प्रजाति विकसित की गयी।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-05-17

कैसे उद्धृत करें

मिश्रा ड. ए., सिंह स., यादव व., & शर्मा ब. ड. (2023). थार वैभव है नीबू की नई किस्म. फल फूल, 44(3), 30-31. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/346