ट्राइकोडर्मा से दलहन रोग एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन

लेखक

  • आर.के. मिश्रा भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)
  • मोनिका मिश्रा भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)
  • कुलभूषण मणि त्रिपाठी भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)
  • नईमुउद्दीन भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)

सार

दलहन, भारत की महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसलों में से एक है। यह देश की शाकाहारी आबादी के लिए प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत है। इन दलहनी फसलों में अनेक प्रकार के मृदाजनित रोगों का प्रकोप होता है। इनकी रोकथाम के लिए रासायनिक दवाओं का उपयोग प्रभावी होता है। इन रसायनों का उपयोग मानव एवं पशुओं के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है।

##plugins.themes.default.displayStats.downloads##

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-05-16

अंक

खंड

Articles

कैसे उद्धृत करें

ट्राइकोडर्मा से दलहन रोग एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन. (2023). खेती, 76(1), 17-22. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/315