ट्राइकोडर्मा से दलहन रोग एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन


सार देखा गया: 3 / PDF डाउनलोड: 7

लेखक

  • आर.के. मिश्रा भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)
  • मोनिका मिश्रा भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)
  • कुलभूषण मणि त्रिपाठी भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)
  • नईमुउद्दीन भाकृअनपु -भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर-208024 (उत्तर प्रदेश)

सार

दलहन, भारत की महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसलों में से एक है। यह देश की शाकाहारी आबादी के लिए प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत है। इन दलहनी फसलों में अनेक प्रकार के मृदाजनित रोगों का प्रकोप होता है। इनकी रोकथाम के लिए रासायनिक दवाओं का उपयोग प्रभावी होता है। इन रसायनों का उपयोग मानव एवं पशुओं के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है।

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-05-16

कैसे उद्धृत करें

मिश्रा आ., मिश्रा म., त्रिपाठी क. म., & नईमुउद्दीन. (2023). ट्राइकोडर्मा से दलहन रोग एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन. खेती, 76(1), 17–22. Retrieved from https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/315

अंक

खंड

Articles