मूंग की ग्रीष्मकालीन खेती

लेखक

  • सुमन धायल महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्याोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर-313001 (राजस्थान)
  • पिंकी यादव महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्याोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर-313001 (राजस्थान)

सार

मूंग एक पौष्टिक अनाज फली है, जो पूरे भारत में आहार आधारित अनाज का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। मूंग में लगभग 23-24 प्रतिशत प्रोटीन, 1.0-1.5 प्रतिशत वसा, 3.5-4.5 प्रतिशत फाइबर और 62-65 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट होता है। अमीनो अम्ल विश्लेषण इंगित करता है कि सल्पफरयुक्त अमीनो अम्ल मेथियोनीन और सिस्टीन की सांद्रता मूंग में कम और लाइसिन का मान तुलनात्मक रूप से अधिक होता है। यह ज्यादातर दाल, करी, सूप, मिठाई और स्नैक्स में सेवन किया जाता है। अंकुरित बीजों में शतावरी के बराबर पोषण मूल्य होते हैं।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-05-16

अंक

खंड

Articles

कैसे उद्धृत करें

धायल स., & यादव प. (2023). मूंग की ग्रीष्मकालीन खेती. खेती, 76(1), 26-27. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/317