सोयाबीन के प्रमुख रोगों का प्रबंधन

लेखक

  • हनुमान सिंह कृषि विश्वविद्यालय, कोटा (राजस्थान)
  • आर.के. महावर कृषि विश्वविद्यालय, कोटा (राजस्थान)
  • एस.एन. मीन कृषि विश्वविद्यालय, कोटा (राजस्थान)

सार

विश्व में क्षेत्राफल की दृष्टि से सोयाबीन की खेती में भारत का चैथा स्थान है। देश में सोयाबीन उत्पादन के क्षेत्रा में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है, जिसकी हिस्सेदारी 55 से 60 प्रतिशत के बीच है। भारत में सोयाबीन की खेती विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश में की जाती है। राजस्थान का सोयाबीन उत्पादन में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के बाद तीसरा स्थान है। यहां सोयाबीन की खेती मुख्य रूप से दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्रा में होती है। राजस्थान में कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले में इसकी खेती की जाती है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-05-16

अंक

खंड

Articles

कैसे उद्धृत करें

सिंह ह., महावर आ., & मीन ए. (2023). सोयाबीन के प्रमुख रोगों का प्रबंधन. खेती, 76(1), 48-50. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/327