धान में रोग एवं कीट की रोकथाम

लेखक

  • अर्चना देवी कृषि विज्ञान केन्द्र, कोटवा, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
  • प्रीति कुमारी ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
  • डी.के. द्विवेदी आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या-224229 (उत्तर प्रदेश)

सार

खरीफ में धान प्रमुख पफसल है। यह सर्वाधिक क्षेत्रापफल पर रोपी/बोई जाती है तथा इसकी उत्पादकता बढ़ाने की कापफी सम्भावना है। यह तभी सम्भव हो सकता है, जब इसमें लगने वाले कीटों एवं रोगों का ठीक प्रकार से नियंत्राण किया जाये। प्रस्तुत लेख में इनकी रोकथाम के वैज्ञानिक तौर-तरीकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-06-27

अंक

खंड

Articles

कैसे उद्धृत करें

देवी अ., कुमारी प., & द्विवेदी ड. (2023). धान में रोग एवं कीट की रोकथाम. खेती, 76(2), 19-20. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/432