ऊर्जा-संरक्षण में महिलाओं की भूमिका

Authors

  • अरुणिमा कुमारी डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (बिहार)

Abstract

जहां ऊर्जा संरक्षण की बात उठती है वहां महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है। महिलाएं ही इसका सर्वाधिक उपयोग करती हैं। बड़े उद्योगों में भी ऊर्जा संरक्षण की विधि को अपनाकर प्रतिवर्ष 42,000 करोड़ रुपयों तक की बचत की जा सकती है। ऐसे में सभी लोगों का, विशेषकर महिलाओं का, अहम कर्तव्य बनता है कि वे देश में उपलब्ध ऊर्जा का समुचित इस्तेमाल करें और संरक्षण भी। ऊर्जा संरक्षण की विभिन्न विधियों को अपनाकर देश ऊर्जा पर खर्च होने वाले ध्न की बचत कर सकता है।

Downloads

Download data is not yet available.

Downloads

Published

2023-06-27

How to Cite

कुमारी अ. (2023). ऊर्जा-संरक्षण में महिलाओं की भूमिका. खेती, 76(2), 33-34. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/438