फूलगोभी के रोगों का प्रबंधन

लेखक

  • श्रवण सिंह सिरोवा भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
  • भागचंद सिवरान भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली

सार

रोगों के प्रकट होने और आर्थिक नुकसान की परिसीमा वातावरणीय कारकों पर अध्कि निर्भर करती है। गोभी में रोग, फसल समूह के हिसाब से प्रकट होते हैं जैसे कि अगेती फसल में अल्टरनेरिया पत्ती ध्ब्बा और काला सड़न मुख्य रोग हैं। मध्य-अगेती और मध्य-पछेती समूह की फूलगोभी में मृदुल आसिता और काला सड़न मुख्य रोग है। मध्य समूह की फूल गोभी में मृदुल आसिता रोग की समस्या अधिक होती है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-04-17

कैसे उद्धृत करें

सिरोवा श. स., & सिवरान भ. (2023). फूलगोभी के रोगों का प्रबंधन. फल फूल, 44(2), 10-11. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/248