बैंगन में समेकित फसल प्रबंधन तकनीक


सार
बैंगन की फसल में समेकित प्रबन्धन से सम्बन्धित तकनीकों, जैसे अधिक उत्पादन देने वाली संकर किस्म ‘शामली‘ के लगभग 200 प्रदर्शनों का आयोजन जनपद देहरादून एवं अल्मोड़ा के कृषक प्रक्षेत्रों पर पिछले पांच वर्षाे में किया गया। इन प्रदर्शनों में संतुलित पोषण प्रबन्धन पर आधरित पोषक तत्वों जैसे रोपाई के समय सड़ी गोबर की खाद, फसल की वानस्पतिक एवं प्रजनन बृद्धि अवस्था में एन.पी.के. 19ः19ः19, एन.पी.के. 0ः0ः50, सागरिका तरल तथा कीटों एवं रोगों के प्रबन्धन हेतु नियमित अन्तराल पर फसल निगरानी के आधर पर आवश्यकतानुसार मान्यता प्राप्त नाशीजीव रसायनों का प्रयोग किसानों की सहभागिता से किया गया। इन तकनीकी प्रदर्शनों में विभिन्न तकनीकों के एकीकृत प्रयोग से बैंगन की फसल से लगभग 52 मीट्रिक टन उत्पादन प्रति हैक्टर तथा लगभग रु. 3.50 लाख की शुद्ध आय प्रति हैक्टर किसानों को प्राप्त हुई। इस प्रकार इन तकनीकों को अपनाकर देश के किसान बैंगन की खेती को और अधिक लाभकारी बना सकते है।
##submission.downloads##
प्रकाशित
कैसे उद्धृत करें
अंक
खंड
अनुज्ञप्ति
Copyright (c) 2023 फल फूल

यह काम Creative Commons Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International License के तहत लाइसेंस प्राप्त है.
फल फूल में प्रकाशित लेखों का कॉपीराइट भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पास निहित है, जिसे भारत या विदेश में किसी भी संगठन के साथ किसी भी समझौते में प्रवेश करने का अधिकार है, जो रिप्रोग्राफी, फोटोकॉपी, भंडारण और सूचना के प्रसार में शामिल है। इन पत्रिकाओं में सामग्री का उपयोग करने में परिषद को कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते जानकारी का उपयोग अकादमिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा हो, लेकिन व्यावसायिक उपयोग के लिए नहीं। आईसीएआर को देय क्रेडिट लाइन दी जानी चाहिए जहां सूचना का उपयोग किया जाएगा।