प्रकृति के करीब लाते हैं वर्टिकल गार्डन्स

लेखक

  • श्रीनाथ दीक्षित डीकेएमए, कैब-I, पूसा, दिल्ली

सार

वर्टिकल गार्डनिंग आज के आधुनिक युग की नई शैली की एक ऐसी व्यवस्था है, जिससे आप अपनी छोटे-बड़े दीवारों पर आसानी से पौधे और फूल लगवा सकते हैं। दिखाने में आकर्षक और मनमोहक लगने वाले ये गार्डन्स घर की रौनक बढ़ाने के साथ-साथ आपको देते हैं एक अच्छी सेहत और बेहतर स्वास्थ्य का ऽजाना। वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते शहरीकरण के चलते लोग प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में शहरों में बढ़ती आबादी के कारण बड़े पैमाने पर होने वाली वृक्षों की कटाई से शुद्ध हवा एवं स्वच्छ वातावरण से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ से हम वंचित हो रहे हैं। ऐसी दशा में वर्टिकल गार्डनिंग ही एक ऐसा महत्त्वपूर्ण उपाय है, जिसके जरिए हम अपने ही घर में एक छोटी-सी व्यवस्था करके अच्छी सेहत के लिए उपयोगी पौधे लगा लेते हैं। ये पौधे हमें एक स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ सेहतमंद और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करते हैं।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-07-05

कैसे उद्धृत करें

दीक्षित श. (2023). प्रकृति के करीब लाते हैं वर्टिकल गार्डन्स. फल फूल, 44(4), 21-22. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/490