अनोखा फल है कमलम

लेखक

  • पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह भाकृअनुप-भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधन संस्थान मोदीपुरम, मेरठ (उ.प्र.)- 250110
  • राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा भाकृअनुप-भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधन संस्थान मोदीपुरम, मेरठ (उ.प्र.)- 250110
  • राघवेन्द्र सिंह भाकृअनुप-भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधन संस्थान मोदीपुरम, मेरठ (उ.प्र.)- 250110
  • निर्मल भाकृअनुप-भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधन संस्थान मोदीपुरम, मेरठ (उ.प्र.)- 250110
  • सुनील कुमार भाकृअनुप-भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधन संस्थान मोदीपुरम, मेरठ (उ.प्र.)- 250110

सार

कमलम या ड्रैगनफ्रूट फल एक तेजी से बढ़ने वाला बारहमासी नागफनी (कैक्टस) है। इसमें त्रिकोणीय (तीन तरफा), चैकोणीय, हरा मांसल, संयुत्तफ, कई शाखाओं वाला ऽंडनुमा तना होता है। इसके तने मुलायम एवं रसीले होते हैं। इस पर कांटे पाये जाते हैं जो दिऽने में छोटे लेकिन बहुत ही नुकीले होते हैं। इसके तने के खंड वाले भाग में हवाई जड़ें बनती हैं, ये इसको चढ़ने में मदद करती हैं। इसे पिताया, ड्रैगनफ्रूट, स्ट्राॅबेरी पियर, रात की रानी, सेरेस ट्राइएंगुलरीस आदि नामों से भी जाना जाता है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2024-06-25

कैसे उद्धृत करें

पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह, निर्मल, & सुनील कुमार. (2024). अनोखा फल है कमलम. फल फूल, 45(3), 30-31. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/1184