आम के प्रमुख कीटों का प्रबंधन

लेखक

  • गजेन्द्र सिंह स.व.प.कृ.प्रौवि. मेरठ-250110
  • अर्चना अनोखे सरसों अनुसंधन केंद्र भरतपुर, राजस्थान

सार

भारत, फलों और सब्जियों के उत्पादन में विश्व में दूसरे स्थान पर है। आम, हमारे देश में सबसे महत्वपूर्ण फल है। यह अपनी सुगंध् और बेहतर स्वाद के लिए विख्यात है। आम को भारत में ऊष्ण और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है। लोकप्रियता के साथ-साथ इसमें बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो मनुष्य की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं। इस फसल को बहुत से कीट हानि पहुंचाते हैं जिससे किसानों को आर्थिक हानि होती है। इसकी बेहतर और गुणवत्तायुत्तफ उपज प्राप्त करने के लिए इसमें लगने वाले कीटों का उचित समय पर नियंत्राण करना बेहद आवश्यक हो जाता है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2024-06-25

कैसे उद्धृत करें

गजेन्द्र सिंह, & अर्चना अनोखे. (2024). आम के प्रमुख कीटों का प्रबंधन. फल फूल, 45(3), 4-5. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/1171