तुलसी की सफल खेती

लेखक

  • गोवर्धन लाल कुम्हार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
  • देवी लाल धकड महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
  • शिवम मौर्य महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
  • रायपाटि कार्तिक महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
  • राम निवास महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

सार

प्राचीन समय से ही तुलसी एक पवित्रा पौधा है जिसे हर घर में लगाकर पूजा होती है। तुलसी का आयुर्वेद में बहुत बड़ा स्थान है। तुलसी से बहुत सारे रोगों का उपचार किया जाता है। इसके प्रतिदिन सेवन करने से कई प्रकार के रोगों से राहत मिलती है। वर्तमान में इसकी खेती औषधीय रूप में की जाने लगा है। यह पौध पूरे भारत में पाया जाता है अगर किसान चाहें तो इसकी खेती करके भारी मुनाफ़ा कमा सकते हैं। तुलसी की सौंदर्य प्रसाध्नों के साथ औषधीय बनाने वाली सभी कंपनियों को जरूरत होती है। सौंदर्य प्रसाधनों के विभिन्न रासायनिक संगठन के कारण बाजार में इनके तेल की कीमत अलग-अलग है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-01-10

कैसे उद्धृत करें

कुम्हार ग. ल., धकड द. ल., मौर्य श., कार्तिक र., & निवास र. (2023). तुलसी की सफल खेती. फल फूल, 44(1), 39-40. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/125