ब्रिमेटो है कलम विधि की नयी सौगात

लेखक

  • अंजलि सिंह भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधन संस्थान, नई दिल्ली
  • रजत चौधरी भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधन संस्थान, नई दिल्ली
  • प्रशांत यादव भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधन संस्थान, नई दिल्ली
  • अनुराग मिश्रा भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधन संस्थान, नई दिल्ली

सार

विश्वभर में टमाटर और बैंगन की मांग तथा खपत को ध्यान में रखते हुए भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधन संस्थान तथा भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने दोनों फसलों को एक ही पौधे पर ग्राफ्रिटंग (कलम बिधि) द्वारा तैयार किया है। चूँकि टमाटर और बैंगन दोनों फसल एक ही कुल सोलेनेसी (आलू के कुल) की हैं, अतः अब किसान ब्रिमेटो लगाकर दोहरी फसल का लाभ ले सकेंगे।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-01-10

कैसे उद्धृत करें

सिंह अ., चौधरी र., यादव प., & मिश्रा अ. (2023). ब्रिमेटो है कलम विधि की नयी सौगात. फल फूल, 44(1), 45-46. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/127