लीची के मूल्य सवंर्धित उत्पाद

लेखक

  • गीताजंलि चौधरी डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर (बिहार)
  • ऊषा सिंह डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर (बिहार)
  • नीलम कुमारी डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर (बिहार)

सार

बारिश के शुरुआती दिनों में बाजारों की रौनक बढ़ाने वाली लीची दिखने में बेहद आकर्षक होती है। लीची एक बहुत ही लोकप्रिय पफल है जिसका वैज्ञानिक नाम लीची चिनेसीस है। यह सामान्यतः भारत, बांग्लादेश, दक्षिण ताईवान, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस और दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है। भारत, विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा लीची उत्पादक देश है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-07-05

कैसे उद्धृत करें

चौधरी ग., सिंह ऊ., & कुमारी न. (2023). लीची के मूल्य सवंर्धित उत्पाद. फल फूल, 44(4), 9-10. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/484