अनोखा फल है कमलम

लेखक

  • लवकुश पाण्डेय आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या
  • अजीत कुमार सिंह भाकृअनुप- भारतीय कृषि अनुसंधन संस्थान, नई दिल्ली
  • कुलदीप कुमार शुक्ला उड़ीसा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय भुबनेश्वर, उड़ीसा
  • आलोक कुमार पाण्डेय आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या
  • संजय पाठक भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधन संस्थान, लखनऊ

सार

कमलम या ड्रैगनफ्रूट फल एक तेजी से बढ़ने वाला बारहमासी नागफनी (कैक्टस) है। इसमें त्रिकोणीय (तीन तरफा), चैकोणीय, हरा मांसल, संयुक्त, कई शाखाओं वाला खंडनुमा तना होता है। इसके तने मुलायम एवं रसीले होते हैं। इसपर कांटे पाये जाते हैं जो कि दिखने में छोटे लेकिन बहुत ही नुकीले होते हैं। इसके तने के खंड वाले भाग में हवाई जड़ें बनती हैं और इसको चढ़ने में मदद करती हैं। इसे पिताया, ड्रैगनफ्रूट, स्ट्राॅबेरी पियर, रात की रानी, सेरेस ट्राइएंगुलरीस, आदि नामों से भी जाना जाता है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-07-05

कैसे उद्धृत करें

पाण्डेय ल., सिंह अ. क., शुक्ला क. क., पाण्डेय आ. क., & पाठक स. (2023). अनोखा फल है कमलम. फल फूल, 44(4), 17-18. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/488