लोकप्रिय होते स्टेटिस फूल

लेखक

  • अंजली चंदेल सीएसआईआर - हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हि.प्र
  • मीनाक्षी ठाकुर सीएसआईआर - हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हि.प्र
  • अंकुश बाजड़ सीएसआईआर - हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हि.प्र
  • विकास सोनी सीएसआईआर - हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हि.प्र
  • भव्य भार्गव सीएसआईआर - हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हि.प्र

सार

स्टेटिस एक लोकप्रिय पुष्प है और इसका उपयोग बगीचे की सजावट तथा कर्तित फूल में किया जाता है। इनके सूखे फूलों का उपयोग इनडोर सजावट के लिए भी किया जाता है। स्टेटिस के फूल बाॅर्डर, राॅक गार्डन एवं पाॅट प्लांट्स के लिए भी उपयुक्त हैं। इसके फूल सफेद, गुलाबी, लैवेंडर, नीले, नारंगी, पीले आदि कई रंगों में मिल जाते हैं। पुष्पों को छाया वाली जगह पर सुखाकर आसानी से लंबे समय तक उनका रंग सुरक्षित रखा जा सकता है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-07-05

कैसे उद्धृत करें

चंदेल अ., ठाकुर म., बाजड़ अ., सोनी व., & भार्गव भ. (2023). लोकप्रिय होते स्टेटिस फूल. फल फूल, 44(4), 29-30. https://epatrika.icar.org.in/index.php/phalphool/article/view/494