भेड़ एवं बकरियों के प्रमुख रोग तथा उपचार

लेखक

  • सुभाष यादव महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान)
  • गौतम चैपड़ा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान)

सार

बकरी तथा भेड़ राजस्थान के महत्वपूर्ण पशुधन हैं। इस राज्य की प्रगति में बकरियों एवं भेड़ों का वर्षों से प्रमुख योगदान रहा है। ये पशु शुष्क क्षेत्रा में पायी जाने वाली अन्य प्रजातियों के मुकाबले कई रोगों के प्रति अधिक प्रतिरोधक क्षमता रखते हैं। इन पशुओं में यह भी खूबी है कि वातावरण में परिवर्तन के अनुसार ये अपने व्यवहार में बदलाव लाकर स्वयं को स्वस्थ रखते हैं।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2023-03-17

कैसे उद्धृत करें

यादव स., & चैपड़ा ग. (2023). भेड़ एवं बकरियों के प्रमुख रोग तथा उपचार. खेती, 75(11), 4-5. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/140