गैनोडर्मा है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

लेखक

  • अनुभा श्रीवास्तव पारि-पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केंद्र, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
  • योगेश कुमार अग्रवाल पारि-पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केंद्र, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
  • सत्येंद्र देव शुक्ल पारि-पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केंद्र, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सार

गैनोडर्मा वनस्पति जगत में कवक समूह का सदस्य है, जिसका प्रयोग औषधि रूप में हजारों वर्ष पूर्व से चीनवासियों द्वारा किया जा रहा है। कवक या पफंजाई का यह एक बहुत बड़ा समूह होता है, जिसमें कई प्रजातियां शामिल हैं। यह खाने योग्य डंठल पर गुम्बद जैसी आकृति होती है। गैनोडर्मा भी एक प्रकार का मशरूम है। इसका शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पाया गया है। आज विश्व के सभी देशों में गैनोडर्मा औषधीय गुणों के कारण लोकप्रिय हो रहा है।

Downloads

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2022-12-05

कैसे उद्धृत करें

श्रीवास्तव अ., अग्रवाल य. क., & शुक्ल स. द. (2022). गैनोडर्मा है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी. खेती, 75(8), 41-42. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/72