पराली प्रबंधन में उपयुक्त सुपर सीडर मशीन

लेखक

  • देवेश कुमार कृषि विज्ञान केंद्र, पो. छपरा मगर्वी, जिला-संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश
  • संदीप सिंह कश्यप कृषि विज्ञान केंद्र, पो. छपरा मगर्वी, जिला-संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश
  • तरुण कुमार कृषि विज्ञान केंद्र, पो. छपरा मगर्वी, जिला-संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश
  • अरविन्द कुमार सिंह कृषि विज्ञान केंद्र, पो. छपरा मगर्वी, जिला-संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश

सार

सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से धान की कटाई के बाद खेत में फैले हुए फसल अवशेषों को जलाने की जरूरत नहीं होती है। इसके माध्यम से धान की पराली को जमीन में ही कुतर दिया जाता है और अगली फसल की बुआई के लिए खेत तैयार हो जाता है। इससे जमीन की सेहत भी बेहतर होती है और खाद संबंधी खर्च भी घटता है। सुपर सीडर, धान की कटाई के तुरंत बाद गेहूं की बुआई के लिए उपयोग में आने वाला एक यंत्रा है। यह पराली को खेतों से बिना निकाले गेहूं की सीधी बुआई (बिजाई) करने के काम में लाया जाता है।

##plugins.themes.default.displayStats.downloads##

##plugins.themes.default.displayStats.noStats##

##submission.downloads##

प्रकाशित

2024-06-19

कैसे उद्धृत करें

देवेश कुमार, संदीप सिंह कश्यप, तरुण कुमार, & अरविन्द कुमार सिंह. (2024). पराली प्रबंधन में उपयुक्त सुपर सीडर मशीन. खेती, 76(12), 19-20. https://epatrika.icar.org.in/index.php/kheti/article/view/1116