अप्रैल के मुख्य कृषि कार्य
सार
अप्रैल माह में लहराती फसलें कटाई के लिए तैयार हैं। यह मौसम बड़ा ही मनमोहक और ऊर्जा भरने वाला है। इस माह तापमान में वृद्धि होने लगती है और रातें छोटी व दिन बड़े होने लगते हैं। इसके साथ ही रबी फसलों की कटाई, मड़ाई का कार्य भी शुरू हो जाता है। मौसम में भी अप्रत्याशित बदलाव आने लगते हैं, जैसे तेज हवाओं का चलना, आंधी-तूफान आना और असमय वर्षा होना। अतः इस समय मौसम के स्वभाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मौसम संबंधी भविष्यवाणी से अवगत रहकर सही समय पर फसल कटाई संबंधी कार्यों को पूर्ण करना चाहिए। इसके साथ-साथ खाली खेतों में जायद मौसम के अन्तर्गत कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु उपलब्ध संसाधनों का समुचित एवं सामयिक उपयोग आवश्यक है।
##plugins.themes.default.displayStats.downloads##
##submission.downloads##
प्रकाशित
अंक
खंड
अनुज्ञप्ति
Copyright (c) 2024 खेती
यह काम Creative Commons Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International License के तहत लाइसेंस प्राप्त है.
खेती में प्रकाशित लेखों का कॉपीराइट भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पास निहित है, जिसे भारत या विदेश में किसी भी संगठन के साथ किसी भी समझौते में प्रवेश करने का अधिकार है, जो रिप्रोग्राफी, फोटोकॉपी, भंडारण और सूचना के प्रसार में शामिल है। इन पत्रिकाओं में सामग्री का उपयोग करने में परिषद को कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते जानकारी का उपयोग अकादमिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा हो, लेकिन व्यावसायिक उपयोग के लिए नहीं। आईसीएआर को देय क्रेडिट लाइन दी जानी चाहिए जहां सूचना का उपयोग किया जाएगा।